चरित्र शंका में पत्नी पर जानलेवा हमला, ब्लेड से गले पर किया वार, भागकर बचाई जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उस पर रेजर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, अभनपुर निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह एक अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करती है। 29 सितंबर को वह अपनी बहन की बेटी की शादी में गुढ़ियारी गई थी। 30 सितंबर की शाम 6 बजे जब वह अपने घर लौटी, तो उसके पति कुलदीप ने उसके चरित्र पर शक करते हुए उससे झगड़ा शुरू कर दिया और अश्लील गाली गलौज देने लगा।

विवाद बढ़ने पर आरोपी पति ने अपने पास रखे रेजर ब्लेड से पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। ब्लेड महिला के गले में जाकर लगा। इस दौरान आरोपी उसे जान से मारने की नीयत से और हमला करने लगा। महिला किसी तरह बचकर अपनी जान बचाई। इसके बाद अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। अभनपुर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

अभनपुर ब्रेकिंगः तीजा से घर लौटी पत्नी की हत्या, चरित्र शंका में लोहे की रॉड से सिर पर किया हमला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button