रायपुर जिले में चल रहे नवाचार का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन, की सराहना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि मंडपम में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। उन्होंने रायपुर जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट के स्टॉलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिले में चल रहे नवाचार प्रोजेक्ट दधीचि, प्रोजेक्ट सुरक्षा, प्रोजेक्ट पाई-पाई, प्रोजेक्ट दक्ष, प्रोजेक्ट सहारा, स्मृति पुस्तकालय और प्रोजेक्ट नैनो के स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में रायपुर निवासी अमर दास मानिकपुरी ने सम्पूर्ण देहदान का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रोजेक्ट स्मृति पुस्तकालय अंतर्गत बी.एन. नायक ने 200 पत्रिकाएं एवं हामिद खान ने 50 पुस्तकें स्मृति पुस्तकालय हेतु दान कीं। मुख्यमंत्री ने इस योगदान को सराहनीय बताते हुए दोनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

फर्स्ट एड किट भेंट

इसी प्रकार प्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत स्टॉल का अवलोकन कर जानकारी ली। कलेक्टर डॉ सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर के तकनीक का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय को फर्स्ट एड किट भेंट किया।

कार्यक्रम में प्रोजेक्ट पर्यटन साथी पहल के लिए ईज़ माई ट्रिप और जिला प्रशासन के मध्य एमओयू हुआ। मुख्यमंत्री ने इस विशेष पहल के लिए जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी और कहा कि युवाओं के लिए रोजगार नए अवसर खुलेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन साथी पहल के तहत युवाओं को आईटीआई सड्डू में टूर गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रति बैच 50 युवाओं को शामिल किया जाएगा और प्रशिक्षण तीन महीने में पूरा होगा।

इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

“प्रोजेक्ट धड़कन“ के अंतर्गत रायपुर जिले के आंगनबाड़ी एवं शासकीय स्कूलों में बच्चों की हुई निःशुल्क हृदय जांच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button