नवापारा ब्रेकिंग: राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन में बड़ा हादसा, ट्रेन से उतरते समय युवक फिसलकर गिरा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जल्दबाजी में ट्रेन से उतरते समय एक बड़ा हादसा हो गया। एक युवक फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के मानिकचौरी रेलवे स्टेशन पर हुई है।
जानकारी के अनुसार, मानिकचौरी स्टेशन पर राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन से उतरते समय एक युवक फिसल गया। बताया जा रहा है कि पारस कंडरा नाम का एक युवक राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था, लेकिन जल्दबाजी में उसने टिकट नहीं खरीदा। मानिकचौरी स्टेशन पहुंचने पर युवक टिकट खरीदने के लिए ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा। ट्रेन वहां दो मिनट के लिए रुकी। उतरते समय अचानक ट्रेन चलने लगी, जिससे युवक फिसलकर गिर गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई। हालांकि, वह घायल हो गया। घटना के बाद युवक को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि थोड़ी सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में युवक घायल हुआ है, लेकिन उसकी जान बच गई। लापरवाही से उसकी जान भी जा सकती थी। घटना के ग्रामीणों ने मानिकचौरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने की समय सीमा को बढ़ाने की मांग की है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, नहीं हो सकी पहचान