अभनपुर ब्रेकिंग : अवैध मुरूम चोरी करने वाले 05 हाईवा एवं 01 चेन माउंटेन मशीन को पुलिस ने किया जप्त, वाहन मालिको के खिलाफ अपराध दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर पुलिस ने अवैध मुरम उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज माफियाओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मुरम से भरे 5 हाईवा वाहन और एक चैन माउंटेन मशीन को मौके से जप्त किया है।

बता से बीते दो से तीन माह से अभनपुर और नवा रायपुर क्षेत्र में लगातार अवैध मुरम उत्खनन का कार्य चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने टीम गठित कर अचानक दबिश दी और मौके पर घेराबंदी कर 5 हाईवा और एक चैन माउंटेन मशीन को जप्त किया। 

पुलिस की टीम ने मौके से हाईवा क्र. CG04 PK 3888, हाईवा क्र. CG04 JD 7701, हाईवा क्र. CG04 PL 2212, हाईवा क्र. CG04 M 4163 हाईवा क्र. CG04 NS 4655 एवं चेन माउटेन मशीन क्र. SY 215C-9LC को जप्त किया है।  वहीं, गाड़ी मालिक और चालकों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। यह अब तक की अभनपुर क्षेत्र में अवैध मुरम उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। कार्रवाई के बाद क्षेत्र के मुरम माफियाओं में भी हड़कंप मच गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

पति ने पत्नी के ऊपर किया ब्लेड से जानलेवा हमला, आरोपी को अभनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button