घुमाने ले जाने के बहाने नाबालिक से दुष्कर्म, अभनपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को घुमाने ले जाने के बहाने बहला-फुसलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक प्रेम निषाद ग्राम खटटी थाना अभनपुर नाबालिक को दिनांक 04.10.2025 को घुमाने ले गया। वहाँ उसने बहला फुसलाकर सुनसान जगह में ले जाकर नाबालिक के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। जिसके बाद युवती ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 369/2025, धारा 137(2), 64(2)(एम), 65(1) बीएनएस तथा धारा 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने आरोपी प्रेम निषाद पिता स्व गेंद लाल निषाद उम्र 20 वर्ष ग्राम खटटी थाना अभनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: मोबाइल छीनकर खातों से उड़ाए लाखों रुपए, दो नाबालिग सहित तीन आरोपी पकड़ाए