नवापारा ब्रेकिंग: रेत से भरे हाईवे ने नगर पालिका की सफाई कर्मचारी को कुचला, स्कूटी हुआ चकनाचूर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा के मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रेत से भरे एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार एक महिला सफाईकर्मी को कुचल दिया। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद गुस्साए नगर पालिका के स्वच्छता दीदियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
टक्कर के बाद 200 मीटर घसीटले ले गया
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग 7 बजे राजिम-रायपुर मार्ग पर नवापारा स्थित रिलायंस (जियो) पेट्रोल पंप के पास रेत से भरे एक तेज रफ्तार हाइवा ने अनियंत्रित होकर रॉग साइड से आया और स्कूटी सवार एक महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूटी समेत महिला को लगभग 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि महिला का बायां पैर बुरी तरह कुचल गया और स्कूटी भी चकनाचूर हो गई। खून से लथपथ महिला को तुरंत नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार हाइवा जानबूझ कर गलत साइड लेती है और सीधे स्कूटी से उसकी टक्कर हो जाती है। गलत साइड में मोड़ते समय भी हाइवा की रफ्तार कम नहीं होती। जिससे हाइवा चालक की लापरवाही साफ समझ में आती है।
Live Video
मणिकचन केंद्र जा रही थी महिला
घायल महिला का नाम नंदनी साहू बताया जा रहा है, जो मणिकंचन सेंटर में सुपरवाइजर है। वह नवापारा मुक्तिधाम के पास मणिकचन केंद्र जा रही थीं। घटना के बाद अन्य महिला सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलने पर नवापारा थाने के एसआई सुनील कश्यप पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
पुलिस ने महिलाओं को जाम हटाने के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़ी रहीं। स्वच्छता महिलाओं ने उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करने और घायल महिला को उचित मुआवजा देने मांग किया है। इसके बाद नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, सीएमओ लवकेश कुमार पैकरा और पार्षदगण मौके पर पहुंचे।
स्पीड ब्रेकर और स्टॉपर लगाने की मांग
विपक्षी पार्षदों ने आरोप लगाया कि शहर के मुख्य मार्गों पर वाहन चालक लापरवाही से अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। इसी तरह, दुकानदार भी अपनी दुकानों के बाहर सामान छोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने और महत्वपूर्ण स्थानों पर स्टॉपर लगाने की मांग की गई है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
सत्ता पक्ष और विपक्ष में हुई तीखी बहस
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्वच्छता दीदियों से बात की, उन्हें समझाया और जाम खुलवाया। करीब डेढ़ घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है, जबकि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पालिका कर्मचारियों का बीमा कराया जाए
नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने बताया कि नगर पालिका द्वारा मणिकंचन केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को सुबह समय पर पहुंचकर समूह में अपनी फोटो भेजने का नियम बनाया हुआ है, जिससे उन्हे केंद्र पहुंचने की बहुत जल्दी होती है। उन्होंने मांग की कि सफाई बहनों पर लगे इस प्रतिबंध को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि नगर पालिका प्रशासन इन कर्मचारियों का बीमा कराए और उन्हें लाइसेंस प्रदान करे ताकि दुर्घटना की स्थिति में उन्हें पर्याप्त आर्थिक सहायता मिल सके।
घायल महिला का किया जाएगा हर संभव मदद
घटना के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने कहा कि यह दुर्घटना हाइवा चालक की लापरवाही के कारण हुई। नगर पालिका प्रशासन घायल महिला को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद, पुलिस सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t