पत्नी की मंगलसूत्र से गला घोंटकर हत्या, फिर फांसी पर लटका पति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की उसके मंगलसूत्र से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, पसान क्षेत्र के लैंगा निवासी संतराम यादव (40) ट्रक ड्राइवर था। संतराम अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी अमृता यादव (35) से झगड़ा और मारपीट करता था। शनिवार शाम करीब 6 बजे दोनों के बीच विवाद हो गई। गुस्से में आकर संतराम ने उसके मंगलसूत्र से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी कुछ देर तक उसके शव के पास बैठा रहा, फिर उसी कमरे में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
घर में शांति देख पड़ोसियों को हुआ शक
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पति-पत्नी अक्सर शराब पीते थे। घटना वाले दिन शनिवार दोपहर में भी वे शराब पीकर घूम रहे थे। शाम को घर लौटने के बाद उनके बीच झगड़ा हुआ। पड़ोसियों ने जब देर तक घर में शांति देखी, तो अंदर जाकर देखा। खाट पर अमृता का शव पड़ा था, जबकि पास ही संतराम फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह देखकर पड़ोसी दंग रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
चार बच्चों से छिन गया माता-पिता का साया
सूचना मिलने पर पसान पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया। पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि महिला की मौत गला घोंटने से और पति की मौत फांसी लगाने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना से दंपती के चार बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छिन गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
खेत में संदिग्ध हालत में मिला पति-पत्नी का शव, इस बात की आशंका, दो बच्चों से छीना माता-पिता का साया