ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, पति-देवर और ससुर गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के पति, ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, असनीद गांव निवासी माखन जायसवाल की पत्नी सविता जायसवाल ने ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर 8 अगस्त 2025 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतका के मायके वालों के बयान लिए गए। जांच में पता चला कि सविता को शादी के बाद से ही उसके पति माखनलाल जायसवाल (38), ससुर भरतलाल जायसवाल (60) और देवर यशवंत जायसवाल (22) द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ रहा था।
इस दुर्व्यवहार और प्रताड़ना से व्यथित होकर सविता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में कसडोल थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने पति माखन लाल, ससुर भरतलाल और देवर यशवंत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t