चार्जिंग केबल से बड़े भाई का गला घोंटकर हत्या, इस बात पर हुआ दोनों भाईयों के बीच विवाद, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने चार्जिंग केबल से भाई का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि सीतापुर क्षेत्र के खड़ादोरहना गांव में दो भाइयों, नीलेश लकड़ा (19 वर्ष) और अमोश लकड़ा (22 वर्ष) के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई का चार्जिंग केबल से गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सीतापुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की। मृतक के पिता रामचरण लकड़ा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने नीलेश लकड़ा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
टॉवेल को लेकर दो भाइयों में विवाद, बड़े भाई की ईंट से वार कर हत्या, जानिए पूरा मामला