बबूल पेड़ में फंदे से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैल सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तालाब के पास बबूल के पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, पचपेड़ी क्षेत्र के सुकुलकारी (बड़ेकारी) गांव के कौआताल तालाब के पास सुबह करीब 5 बजे लोगों ने एक युवक का शव गमछे के सहारे बबूल के पेड़ से लटका देखा। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा।
मृतक की पहचान शाहरुख भार्गव पिता खीखराम भार्गव (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मर्ग रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t











