युवक रंगे हाथों पकड़ा गया, लोगों ने अर्धनग्न कर गमछे से हाथ-पैर बांध जमकर पीटा, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक को लोगों ने स्कूटी चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसे अर्धनग्न कर गमछे से हाथ-पैर बांधा और जमकर पिटाई की। युवक गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन भीड़ उसे पिटते रही। बताया जा रहा है कि आरोपी शातिर चोर है। युवक अपने साथी के साथ बाइक पर आया था। मामला सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर इलाके के गंगापुर स्थित तुलसी चौक के पास एक युवक अपने साथी के साथ पहुंचा। उसने स्कूटी का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की। उसकी हरकत वहां लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। इस बीच लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। लोगों को अपनी ओर आता देख उसका साथी मौके से भाग निकला। लोगों ने आरोपी के हाथ पीछे कर बांध दिए और उसकी पिटाई शुरू की। पिटाई से आरोपी जब बेसुध पड़ गया, तब किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी के हाथ खोले और उसे अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। आरोपी का इलाज जारी है। उसकी स्थिति सामान्य है। युवक के चोरी करने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। युवक की पहचान पुलिस लाइन निवासी चुटिया के रूप में की गई है। युवक के खिलाफ चोरी के कई मामले पहले से भी दर्ज हैं, वो आदतन बदमाश बताया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
कोटवार और पटवारी कर रहे थे ये काम, रंगे हाथों पकड़ाए, जानिए पूरा मामला