जंगल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश : पुलिस ने जताई इस बात की आशंका, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जंगल में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों ने कीटनाशन पदार्थ के सेवन कर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मामला खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र के ग्राम डोमनारा का रहने वाला चंद्रशेखर राठिया (22 साल) का कुछ सालों से फरकानारा की रहने वाली जमुना राठिया (22 वर्ष) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक-युवती बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे। दोनों शादी करना चाहते थे। इस बात की जानकारी घर को दी, तो युवक के घरवाले युवती जमुना के घर दोनों के रिश्ते की बात करने के लिए गए थे, लेकिन युवती के परिजनों ने बाद में बात करने की बात कहते हुए उन्हें टाल दिया। जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े बहुत निराश हो गए। उन्हें लगा कि उन दोनों के रिश्ते से परिजन खुश नहीं हैं।
इसके बाद बुधवार सुबह युवक-युवती अपने घर से बहाना बनाकर निकले। वे पास के ही जंगल में गए और कीटनाशक दवा का सेवन कर अपनी जान दे दी। अगले दिन युवक-युवती घर नहीं लौटे, तो उन्हें ढूंढना शुरू किया। इस बीच मृतका का भाई गंगा कुमार राठिया अपने दोस्तों के साथ शौच करने जंगल की ओर गया था, जहां उसने बहन जमुना और युवक चंद्रशेखर की लाश देखी।
इसके बाद मृतका के भाई ने गांववालों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
प्रेमी-जोड़े से जुड़ी आत्महत्या की और भी खबरें…

गरियाबंद में मंदिर के पास फांसी पर लटके मिले युवक-युवती की लाश, जांच में ये बात आई सामने, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button