गरियाबंद में मंदिर के पास फांसी पर लटके मिले युवक-युवती की लाश, जांच में ये बात आई सामने, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- जिले में एक मंदिर में पास नाबालिग युवक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद शहर में स्थित साई मंदिर से लगे पहाड़ में एक युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकते हुई मिली है। दोनों नाबालिग बताए जा रहा है और दो दिनों से घर से लापता थे। घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
युवक का नाम कुलेश्वर पाल और युवती का नाम आयुषी मानिकपुरी बताया जा रही है। दोनों प्रेमी जोड़े होने की बात कही जा रही है। दोनों के मुंह और नाक से खून बह रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया होगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।