लाभार्थी सम्मेलन में गरजे भाजपा नेता : कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात…

गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले भूपेश सरकार को बदलना हैं - बृजमोहन अग्रवाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे कद्दावर नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जय जय श्रीराम के जयकारे लगाते भीड़ भरे हजारो लोगो के बीच जोश भरते हुए सीएम भूपेश बघेल का नाम लेते हुए कहा कि ये कका, ये दाऊ जी हाथ में गंगाजल लेकर सरकार बनते ही शराबबंदी का वादा किया था। इस वादे से माताएं-बहने प्रभावित हो गई और जब उनकी सरकार बनी तो उन्होने धोखा दे दिया। अब मौका आ गया हैं इसका बदला लेने का। 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में कमल पे मुहर लगाकर भाजपा की सरकार बनाएं।
मोदी जी ने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 से 20 घंटे काम इसलिए करते हैं कि भारत के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, माताएं-बहनो की उन्हें चिंता हैं। पूरे देश और दुनिया में मोदी जी ने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया हैं। हम लोग कहते थे कि रामलला हम जाएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। आज अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनते हम सब देख रहे हैं।
कुंभ मेले से मिली थी राजिम को बड़ी पहचान
बृजमोहन अग्रवाल कहा कि छत्तीसगढ़ के इस पावन धरती राजिम में लक्ष्मण झूला भाजपा सरकार ने बनाया। ये झूला देश का दूसरा नंबर का झूला हैं। क्या इसे लबरा कका दाऊ ने बनाया हैं? हर साल होने वाला कुंभ मेले का आयोजन भाजपा सरकार ही करती रही हैं। जो श्रद्धालु इलाहाबाद, हरिद्वार नही जा पाते थे उन्हें साधु-संतो भगवान शंकराचार्य का दर्शन यहीं राजिम में हो जाता था। इतने सारे एनीकट, सड़क और 15 साल में जो छत्तीसगढ़ में विकास हुआ हैं उसे क्या भूपेश बघेल ने किया?
भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अटल जी के सपनो को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरा किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबो के छत छिनने का काम किया हैं। आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए कि 15 साल की भाजपा सरकार, 9 साल की केंद्र सरकार और साढ़े चार साल के इस कांग्रेसी सरकार के द्वारा किए जा रहे काम को। कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया। ठगने का काम नही किया। जो कहा सो किया।
सांसद सोनी ने पूछा भूपेश बघेल शराबबंदी क्यों नही कर रहा हैं
सांसद सुनील सोनी ने अपने उदबोधन की शुरूआत तख्त बदल दो ताज बदल दो, बेईमानो का राज बदल दो से शुरू किया। श्री सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास नही बन रहा हैं ये बात मै संसद में बोला तो वहां कई सांसद मेरे को कहने लगे कि ये गलत बात हैं। मैने कहा जो सच हैं उसे मै यहां बोल रहा हूं। मै तो भूपेश बघेल को भी बोला कि गरीबो का आवास बनना चाहिए। गरीबो का मकान रोकना पाप हैं। इससे आपको हाय लगेगा। श्री सोनी ने कहा कि हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने वाले भूपेश बघेल शराबबंदी क्यों नही कर रहा हैं?
भारत मातृशक्तियों का देश हैं – चंद्रशेखर साहू
पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सीएम भूपेश बघेल का नाम लेकर काफी आक्रामक होते हुए कहा कि ये भूपेश सरकार को इस चुनाव में उखाड़ फेकना हैं। कहा कि भारत की ताकत आम जनता हैं, युवा हैं, महिलाएं हैं। करोड़ो कार्यकर्ताओं और जनता के आशीर्वाद की बदौलत भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। गरीब मां के पेट से पैदा होकर मोदी जी प्रधानमंत्री बना हैं जो हम सबके लिए बहुत ही गौरव का बात हैं। भारत मातृशक्तियों का देश हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को काफी महत्व देते हुए योजना चलाया। कहा कि गरीब का पेट और किसान का खेत भरा रहे यह चिंता किसी ने किया हैं तो वह हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। श्री साहू ने बृजमोहन अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि राजिम का नाम देश और दुनिया में इन्होने फैलाया। कुंभ मेले के दौरान महानदी की पूजा में लाखो दिया जलाया गया था।
9 साल में देश विकास की गति पर दौड़ रहा है
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि 9 साल पहले कमल छाप में बटन दबाएं थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बना। आप देख सकते हैं 9 साल में देश में कितना बदलाव आया हैं। कच्चा से पक्का मकान, किसान सम्मान निधि, गांव-गांव में पक्का सड़क, निःशुल्क नल कनेक्शन, उज्जवला योजना, जन धन योजना और एक रूपए में गरीबो को 35 किलो चांवल का लाभ मिला हैं। ये फायदा हैं कमल छाप में वोट देने का। कहा कि गांव-गांव में दारू बिकवाने वाले इस कांग्रेस सरकार को अब बदलना जरूरी हैं।
इन्होंने भी किया सम्बोधित
कार्यक्रम प्रभारी आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए कहा कि राजिम को कुंभ मेले का दर्जा, लक्ष्मण झूला बनाने वाले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी है। भाजपा की सरकार फिर से बनाएं। पार्टी के जिलाध्यक्ष टंकराम वर्मा ने सीएम भूपेश बघेल का नाम लेकर उन्हें अन्याय करने वाले और अत्याचार करने वाला बताया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में चारो मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पारसमणी, नारायण, उमेश यादव, जनपद सदस्य राजेश साहू, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस गोलछा, अशोक गंगवाल, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पारस ठाकुर, परदेशी राम साहू, शोभाराम साहू, गिरधारी अग्रवाल, संतोष शुक्ला, नत्थू साहू, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, संजय साहू, मुकुंद मेश्राम, भूपेंद्र सोनी, रेशम हुंदल, धीरज साहू, मयाराम साहू, युधिष्ठिर चंद्राकर, बाबी चांवला, प्रेम साधवानी, रूपेंद्र चंद्राकर, दयालु राम गाड़ा, तुकाराम साहू, राघवेंद्र साहू, ओमकुमारी साहू, धनमती साहू, अन्नपूर्णा देवांगन, मनीष देवांगन, हर्षा कंसारी, तनु मिश्रा, दुलारी चतुर्वेदानी, लता साहू, नीता धीवर, मानिकचौरी सरपंच बुद्धेश्वर साहू, उत्पल साहू, ऐश्वर्य गोयल, टिंकु सोनी, गुलशन साहू, अनुज राजपूत, राजू रजक, राजेश यादव, द्विज साहू, गौरव शर्मा, गोलू यादव, कैलाश तिवारी, अप्पू सोनकर, मुकेश निषाद, थानेंद्र साहू, सिंटु जैन, रवि साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मातृशक्तियां मौजूद थी। लाभार्थी सम्मेलन के प्रभारी विजय गोयल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खासतौर से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film