डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित-ऐसे करे आवेदन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले के युवाओं एवं युवतियों को आई.टी.आई. रायपुर में कोर्स डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री ऑपरेटर में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवदेन पत्र आमंत्रित किया गया है।मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वी कक्षा उत्तीर्ण तथा आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल निर्धारित किया गया है। आवेदक आवेदन ऑनलाईन गुगल फार्म से कर सकते है। यह प्रशिक्षण 4 माह का होगा। यह प्रशिक्षण युवाओं एवं युवतियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। प्रशिक्षण अवधि में सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।