प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीज : एक और मौत, इस सीजन की तीसरी मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 102 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 323 हो गई है। रायपुर में सबसे ज्यादा 80 एक्टिव केस हैं। जबकि बिलासपुर में 40 और दुर्ग में 38 एक्टिव मरीज हो गए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जबकि 1 अप्रैल को यही दर 2.37 फीसदी थी। वहीं बुधवार को एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई है। मृतक धमतरी जिले का रहने वाला है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत हो गई है।

बताया जा रहा कि धमतरी के जिस मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत होने की पुष्टि हुई है। वह बचपन से ही डायबिटीज का मरीज था। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार था। इस बीच अचानक ही उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मरीज को धमतरी के बठेना अस्पताल ले जाया गया। वहां के डाक्टरों ने एम्स भेज दिया गया। एम्स में मरीज को वेंटिलेटर में रखा गया था, लेकिन वह बच नहीं पाया, उसकी मौत हो गई। जा सका। इलाज के दौरान ही उसका सैंपल लिया गया था। मौत के बाद उसके कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।
इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 10 और 11 अप्रैल को मॉकड्रिल करने का निर्णय लिया है। मॉकड्रिल के दौरान कोरोना मरीजों के लिए उपयोग होने वाले एक-एक उपकरण, पैथालॉजी लैब, जांच सेंटर और वेंटिलेटर की जांच की जाएगी। उपकरणों को चलाकर देखा जाएगा कि वे सही हैं या नहीं?