धमतरी ब्रेकिंगः रेत से भरी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रेत से भरी ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। ट्रक धूं-धूं कर जल गई। हादसा केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार केरेगांव थाना क्षेत्र के छूही-सलोनी मार्ग पर ये सड़क दुर्घटना हुई। बाइक पर सवार होकर छूही का युवक जगन्नाथ ध्रुव (23 वर्ष) सड़क से गुजर रहा था, तभी वितरीत दिशा से आ रही ट्रक एमएच 37 टी 7711 ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल था, जिसे ग्रामीणों ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रेत से भरे ट्रक में आग लगा दी। सूचना पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाया-बुझाया गया, साथ ही फायर ब्रिगेड बुलवाकर ट्रक में लगी आग बुझाई गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ट्रक में आग लगाई है, उन पर कार्रवाई की जाएगी।