चाकू मारकर जीजा की हत्या : आरोपी साला गिरफ्तार, ये वजह आई सामने, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक ने अपने जीजा पर चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला आपसी रंजीश का बताया जा रहा है। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड में रहने वाली सुनीता डहरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 जून को रात में खाना खाकर वो अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी। उसका पति जवाहर डहरिया (37 वर्ष) घर नहीं लौटा था। रात करीब 12 बजे उसका भाई दिनेश्वर नवरंगे उर्फ दीनू घर आया और मेरे पति जवाहर के बारे में कहा कि तुम्हारा पति कहां है, उसे मैं जान से मार दूंगा। पीड़िता ने कहा कि उस समय उसने अपने भाई को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि उसका भाई भी उसी मोहल्ले में रहता है।
पीड़िता ने बताया कि थोड़ी देर के बाद उसका पति भी घर वापस आ गया। वो सोने की तैयारी कर ही रहा था कि उसका भाई दिनेश्वर भी आ पहुंचा और पति जवाहर को ये कहते हुए कि ’आज तुझे जान से मार दूंगा’ उसके पेट, छाती और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। वारदात को अंजाम देकर वो फरार हो गया। जवाहर लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गया। इस दौरान उसकी बहन ने अपने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दिनेश्वर ने कई वार कर दिए थे।
सुनीता ने बताया कि अपने देवर और अन्य लोगों की मदद से वो पति को भाटापारा के शासकीय अस्पताल लेकर आई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के समय पहने हुए कपड़े को भी जब्त कर लिया गया है। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।