तेज रफ्तार बेकाबू कार ने पांच गाड़ियों को मारी टक्कर, तीन की मौत, 5 अन्य घायल, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बेकाबू कार ने भारी तबाही मचा दी। कार अनियंत्रित होकर एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में सात अन्य घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। घटना बेमेतरा शहर का है।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 8 बजे दुर्ग रोड से बेमेतरा शहर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। कार कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में हड़ंकप मच गया। मौके पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान जीवन साहू के रूप में हुई है। दो की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में सुशीला साहू, कविता साहू, हिमांशी साहू, शेषनारायण सिंह, रेवती साहू, माखन साहू और दीपेश साहू शामिल हैं।
गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद गुस्साए लोग आरोपी के घर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ भी की, घर के शीशे और खड़ी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। पुलिस ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
आगे की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर नाबालिग है। पुलिस ने नाबालिग और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर ली है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल्स एक्ट और बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है। एसपी रामकृष्ण साहू ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस पलटी, 4 साल की बच्ची की मौत, तीन गंभीर










