नदी में तैरता मिला युवक का शव, तीन दिन से था लापता, पुलिस कर रही घटना की जांच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तीन दिनों से लापता एक युवक का शव नदी में तैरता हुआ मिला है। घटना की बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसा पचपेड़ी इलाके के ग्राम बसंतपुर में बुधवार सुबह लीलागर नदी में एक युवक का औंधे मुंह तैरते देखा। नजदीक जाकर देखने पर शव की पहचान गांव के ही तुलसी पटेल के रूप में हुई, जो पिछले तीन दिनों से लापता था। घटना की जानकारी ग्राम के कोटवार ने तुरंत पचपेड़ी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तवित करणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों और गांवों वालों से पूछताछ कर रही है। परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











