प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आंकड़े जान चौक जाएंगे आप… पढ़िए पूरी खबर
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर :- कोरोना संक्रमण ने प्रदेश की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना के आंकड़े बदल रहे हैं। बढ़ते मामलों के देखते हुए सभी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना संक्रमण बचाव के लिए मॉकड्रिल करने का आदेश जारी किया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कोरोना संक्रमण बचाव के लिए 10-11 अप्रैल को मॉकड्रिल करने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश जारी किया है। मॉकड्रिल की रिपोर्ट को covid19.nhp.gov.in अपलोड किया जाएगा।