राजिम ब्रेकिंग: दिनदहाड़े राहगीरों से मारपीट और लूटपाट, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला, चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके में राहगीरों पर मारपीट करने और लूटपाट करने का एक वीडियो सामने आया है। चार बदमाशों ने लूट के इरादे से राहगीर से मारपीट की। घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकला ताकि कानून का भय बना रहे। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज गांव में कुछ बदमाशों ने एक राहगीर को पीटा। उसके बाद बदमाशों ने राहगीर से लूटपाट की और फिर उसे अपने पैर छूने के लिए मजबूर किया। बदमाशों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा, तो उन्होंने जांच शुरू की। पुलिस ने अपराधियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

राजिम क्षेत्र के रहने वाले हैं चारों आरोपी

आरोपियों की पहचान मोतीलाल साहू पिता हीरालाल साहू (22 साल) निवासी अरंड, थानेश साहू, पिता राजकुमार साहू (24 साल) निवासी अरंड, बादशाह खान पिता मदार खान (30 साल) निवासी दुत्कैया, और असफाक कुरैशी पिता महजुद्दीन कुरैशी (22 साल) निवासी दुटकैया के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 119(1), 209(6), 126(1), 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों का निकाला जुलूस

पुलिस ने इन बदमाशों का जुलूस भी निकाला, जहां इन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान ये अपराधी कहते दिखे, ‘‘लूटपाट करना पाप है, कानून हमारा बाप है।’’ अपराधियों की हालत देखकर इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फिंगेश्वर के अलावा राजिम थाने में भी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। पिछले तीन दिनों में दो बाइक पर सवार इन युवकों ने कुल 8,000 रुपये लूटे थे। शुरुआत में पीड़ित डर के कारण सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन अब तक दो पीड़ितों की रिपोर्ट पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

पुलिस मुखबिर के शक में युवक की पिटाई, 5 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी राजिम पुलिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button