गरियाबंद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गरियाबंद पुलिस द्वारा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गरियाबंद पुलिस द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 07:00 बजे “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) के साथ किया गया। जिसका आयोजन जिला स्तर पर रक्षित केन्द्र गरियाबंद में स्कूली छात्रों एवं मीडिया के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। इसके अतिरिक्त उकत कार्यक्रम थाना स्तर पर भी किया गया था। दौड़ के पश्चात देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प के साथ सभी को ‘‘नशा मुक्ति का शपथ’’ दिलवाया गया।
पुलिस एवं मीडिया क्रिकेट मैच का आयोजन

कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यलयीन समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त थानों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ का शपथ लिया गया। इस बीच उपस्थित अधिकारियों के द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन, उनके योगदान और स्वतंत्र भारत के एकीकरण में निभाई गई उनकी ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। “राष्ट्रीय एकता’’ हमें यह संदेश देता है कि विविधता में एकता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति है।
राष्टीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय एवं समस्त थाना स्तर पर एकता दौड़, नशा मुक्ति शपथ, पुलिस एवं मीडिया के साथ क्रिकेट मैच, पुलिस थानों के परिसर व पुलिस कॉलोनी में वृक्षा रोपण किया गया तथा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गरियाबंद में होंगे विविध आयोजन, 7 नवम्बर को निकलेगी एकता पदयात्रा











