बकरा लेकर पिकनिक मनाने जा रहे लोगों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत, 17 लोग घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पिकनिक मनाने जा रहे लोगों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भोथीडीह से कैवर्त परिवार के करीब 30 सदस्य बोकरा लेकर पिकनिक मनाने और दर्शन के लिए तुरतुरिया कसडोल जा रहे थे। इस दौरान लवन क्षेत्र के डोंगरीडीह गांव के पास पिकअप वाहन (क्रमांक सीजी 07 एडब्लू 4726) का पीछे का टायर फट गया और बेयरिंग टूटने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कई यात्री वाहन से दूर जा गिरे।
इस घटना में रामप्रसाद कैवर्त (55 वर्ष) निवासी भोथीडीह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही लवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को कसडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 5 घायलों को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। प्रिया कैवर्त (20 वर्ष), खिलेश कैवर्त (10 माह), त्रिवेणी कैवर्त, गंगा कैवर्त (28 वर्ष) और नितेश कैवर्त (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पिकअप के पिछले टायर फटने और बेयरिंग टूटने से वाहन के पलटने की पुष्टि हुई है। हादसे में मृतक रामप्रसाद कैवर्त के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











