Rajim Breaking : पिकअप ने स्कूटी और बाइक को लिया चपेट में फिर अनियंत्रित होकर पलटी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :- राजिम-नवापारा के महानदी पुल पर एक पिकअप ने स्कूटी और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बाइक सवार युवक भी घायल बताए जा रहे हैं। हादसा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बुधवार 19 अप्रैल को शाम 7.30 के आसपास धमनी निवासी नोहर साहू अपनी बाइक से नवापारा से अपने गांव धमनी जा रहा था। इसके सामने स्कूटी में नवापारा दम्मानी कालोनी की रहने वाली यामनी वर्मा भी कहीं जा रही थी। तभी महानदी पुल के पास राजिम से तेज रफ्तार आ रही पिकअप वाहन ने अपनी चपेट में लेते हुए अनियंत्रित होकर पुल में पलट गई।
इस हादसे में बाइक और स्कूटी सवार दोनों घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन सामुदायिक केंद्र में सिटी स्कैन की सुविधा नहीं होने के कारण घायल महिला को यामनी वर्मा को मेकाहारा अस्पताल में रिफर किया गया है। वहीं नोहर साहू को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इधर घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।