कमीशन को लेकर विवाद, साथियों ने मिलकर दी दर्दनाक मौत, सबूत मिटाने पेट्रोल से जला दिया शव, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन दोस्तों ने मिलकर साथी की हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने इस अंधे कत्ल को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक 17 वर्षीय नाबालिग भी शामिल है। वहीं दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। घटना जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पुराना नगर के तुरीटोंगरी जंगल में 18 अक्टूबर को एक युवक की जली हुई लाश मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। शव इतनी बुरी तरह जला हुआ था कि यह पहचानना भी मुश्किल था कि मृतक युवक है या युवती। जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान ग्राम सिटोंगा निवासी सीमित खाखा (28 वर्ष) के रूप में की।
कमीशन के पैसों को लेकर हुआ विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि 17 अक्टूबर की रात सीमित अपने परिचितों रामजीत राम (25), वीरेंद्र राम (24) और नाबालिग के साथ शराब पी रहा था। कुछ दिन पहले सभी झारखंड के हजारीबाग जिले में मजदूरी करने गए थे, जहां उन्हें काम के एवज में कमीशन मिला था। यह रकम सीमित के पास थी। उसी कमीशन के बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।
विवाद के दौरान वीरेंद्र ने लोहे की रॉड से सीमित की कनपटी पर वार किया, जबकि रामजीत ने चाकू से सीने पर कई बार हमला किया। जिससे मौके पर ही सीमित की मौत हो गई। आरोपियों ने शव को जंगल के एक गड्ढे में फेंक दिया और भाग निकले।
सबूत मिटाने के लिए जलाया शव
अगले दिन आरोपियों को डर सताने लगा कि शव की पहचान हो जाएगी। इसके बाद आरोपियों ने रात में पेट्रोल लेकर तुरीटोंगरी जंगल पहुंचे और सीमित की लाश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन सख्ती बरतने पर अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों के साथ घटना स्थल पर सीन री-क्रिएशन करवाया गया। जिससे घटना के सभी तथ्यों की पुष्टि की। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या, युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर मारा चाकू
				
					
					










