गायत्री परिवार नवापारा द्वारा युवा सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न, फूलों से खेली गई होली

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गायत्री शक्ति पीठ नवापारा के सभी वरिष्ठ एवं युवा ऊर्जावान कार्यकर्ताओं द्वारा युवा सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। युवा सम्मेलन समारोह में युवाओं को व्यक्तित्व विकास और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया।
युवा सम्मेलन में व्यक्तित्व विकास मुख्य उद्देश्य था। जिसमें युवाओं को अपने शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को बेहतर ढंग से समझने और विकसित करने के लिए प्रेरित करना था। गायत्री परिवार का उद्देश्य धरती पर स्वर्ग काअवतरण और मनुष्य में देवत्व का उदय करना है। अखिल विश्व गायत्री परिवार केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रत्येक जिलों के हर एक ब्लॉक में व्यक्तित्व विकास के लिए युवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गायत्री परिवार अपने रचनात्मक गतिविधियों के द्वारा व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण व समाज निर्माण एवं नशा मुक्त भारत जैसे कार्य सदैव संचालित करता रहता है।
इसी कड़ी में गायत्री शक्तिपीठ नवापारा में 1 दिवसीय युवा सम्मेलन व्यक्तित्व विकास युवा शिविर का आयोजन किया गया। बाल संस्कार शाला के प्रशिक्षक कुलदीप भारती ने उपस्थित सभी युवाओं से कहा कि व्यक्तित्व विकास शिविर के माध्यम से सभी को शरीर, मन, बुद्धि, आत्मा की जानकारी होती है। युवाओं को समाज उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
समाज उत्थान के कार्य करें
इस जानकारी के साथ सभी आधुनिक युग के वेदव्यास पं.श्रीराम शर्मा आचार्य की लेखनी का स्वाध्याय करें, क्योंकि उनकी लेखनी अद्भुत व आश्चर्यजनक है। सभी विषयों पर उनका साहित्य उपलब्ध है। जन्म से पहले क्या थे और मृत्यु के बाद क्या होंगे, इसे जानने के लिए ध्यान करें। ध्यान के माध्यम से आत्मा के श्रेष्ठ संस्कार जागृत व अंकुरित होकर प्रकट होने लगता है। जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि अर्थात नई दृष्टि लेकर इस शिविर से सीखकर सभी समाज उत्थान के कार्यों में संलग्न हो जाएं।
आज का युवा भटका हुआ
उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जब-जब भी कोई बड़ा परिवर्तन हुआ है तो उसमें युवा शक्ति का योगदान रहा है। आज का युवा भटका हुआ है, जल्दी सफलता की चाह में वह कई मार्गों पर चलने का प्रयास करता है। जब तक उसे समझ आता है तब तक बहुत देर हो जाती है। ऐसे में युवाओं को सही दिशा, विचारधारा देने की आवश्यकता है। गायत्री परिवार के युवा जागरण अभियान का उद्देश्य युवाओं को रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यों से जोड़कर राष्ट्र के नवनिर्माण में सहायता प्रदान करना है। स्वस्थ युवा होंगे तो राष्ट्र सशक्त होगा।
इस तरह अवासीय युवा शिविर 5 दिवसीय प्रति वर्ष होते रहना चाहिए। जिससे युवाओं को अपने जीवन का उद्देश्य समझ आ सके और एक श्रेष्ठ युवा के रूप में अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता रहे एवं स्वयं से संकल्प लेकर गुरुदेव के कार्यो को करते रहे। युवा सम्मेलन को मार्गदर्शन देने आए बाल संस्कार शाला के युवा प्रशिक्षक कुलदीप भारती को मंत्र चादर के साथ श्रीफल भेंटकर सम्मान कर विदाई दिया गया।
फूलों से खेली गई होली
युवा सम्मेलन के बाद होली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान फूलों से होली खेला गया। जिसमें वरिष्ठ देवतुल्य, मातृशक्ति युवा भाई बहन नंगाडे और फाग गीत की धुन में झुमते हुए नजर आए। इस युवा सम्मेलन में मगरलोड ब्लॉक,अभनपुर ब्लॉक एवं नवापारा नगर के सभी युवा भाईयों एवं बहनों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुदर्शन वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मनुष्य ईश्वर के श्रेष्ठ राजकुमार हैं। अतःआप सभी इसी भूमिका में देवत्व की ओर आगे बढ़ें। अंत में होली मिलन समारोह की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM