हेरोइन के साथ गरियाबंद पुलिस ने किया एक तस्कर को गिरफ्तार, आरोपी आदतन अपराधी, अलग-अलग थानों में 29 मामले दर्ज
सम्पूर्ण कार्यवाही साइबर सेल टीम एवं थाना छुरा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 9 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया गया है। जिसकी कीतम 90 हजार बताई जा रही है। उक्त कार्रवाई गरियाबंद जिले के छुरा पुलिस द्वारा की गई है।
छुरा थाना प्रभारी एसआई दिलीप मेश्राम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) रखा हुआ है और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस कोसमबुड़ा फिंगेश्वर तिहारा के पास पहुंची, जहां घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय मोटवानी पिता स्व. किशनचंद मोटवानी (35 वर्ष) निवासी तेलीबांधा रायपुर बताया।
युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से प्लास्टिक की झिल्ली में बंधी पुड़िया मिली। जिसमें लगभग 9 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) कीमत लगभग 90 हजार पाया गया। पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय मोटवानी आदतन अपराधी है। उसके के विरूद्ध जिला रायपुर के अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत कुल 29 मामले दर्ज है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को दुष्कर्म: आरोपी को 20 साल की सश्रम कारावास की सजा, अर्थदंड भी लगाया