चॉकलेट की चाह में टूट गया बचपन, शराबी युवक ने मासूम से किया दुष्कर्म, बच्ची की हालत नाजुक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शराबी युवक ने चार साल की मासूम को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ रेप किया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सूरजपुर जिले में प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता स्कूल से लौटने के बाद घर के पास खेल रही थी। इस दौरान पड़ोसी युवक रोशन टोप्पो (21) वहां पहुंचा और चॉकलेट देने का झांसा देकर बच्ची को अपने घर ले गया। वहां उसने मासूम के साथ हैवानियत की हद पार कर दी। वारदात के बाद बच्ची खून से लथपथ हो गई और दर्द से रोने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो उन्हें पूरी घटना का अंदेशा हो गया।
लोगों ने की पिटाई
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। उधर, घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फिलहाल बच्ची को आईसीयू में रखा गया है, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 65(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











