स्कूल जा रही 6वीं की छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर, छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्कूल जा रही 6वीं की छात्रा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्ची को उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना में बाइक सवार भी सड़क किनारे गिर पड़ा। हादसा दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9 बजे धमधा-खैरागढ़ मार्ग पर धरमपुरा और बरहापुर चौक के बीच यह हादसा हुआ है। मृतका की पहचान छाया साहू (ग्राम धरमपुरा) के रूप में हुई है। बच्ची रोज की तरह साइकिल से शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला बरहापुर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब वह विशेषर देवांगन के खेत के पास पहुंची, तभी खैरागढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद बाइक सवार भी गड्ढे में गिरा
टक्कर इतनी तेज थी कि छाया सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक छाया की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद बाइक चालक माधवन यादव (ग्राम गोरपा निवासी) भी बाइक समेत सड़क के नीचे गड्ढे में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही धमधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
छात्रा के परिजनों ने बताया कि छाया रोज इसी रास्ते से स्कूल जाती थी और बेहद होनहार थी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अब तक स्पीड ब्रेकर या ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय नहीं किए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: पैदल चल रहे युवक को बाइक ने कुचला, मौके पर मौत, घर का बुझ गया इकलौता चिराग











