लिव-इन में रह रही 7 महीने की गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या, पेट में पल रहे शिशु की भी मौत, इस बात से था नाराज, प्रेमी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी 7 महीने की गर्भवती प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी। महिला के पेट में पल रहे मासूम की भी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
लिव-इन में रहते थे दोनों
जानकारी के अनुसार, राजीव दास महंत (30) और मनबसिया माझी (28) पिछले दो साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। राजीव ने गांव में किराना दुकान खोली थी, जिसकी देखरेख मनबसिया करती थी। राजीव के शराब की लत को लेकर दोनों के बीच विवाद भी अक्सर होता था।
मायके चली गई थी महिला, घर लाकर की हत्या
बताया जा रहा है कि शुक्रवार, 7 नवंबर को राजीव गांव गया था। जब वह दोपहर को लौटा, तो घर और दुकान खुले मिले लेकिन मनबसिया नहीं थी। पूछताछ में पता चला कि वह बिना बताए मायके चली गई है। इससे नाराज राजीव 2 किलोमीटर दूर ससुराल पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर वापस घर ले आया। घर पहुंचते ही आरोपी ने बंद कमरे में उसे लाठियों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस जांच में सामने आया कि उसने 40 से ज्यादा वार किए। जब महिला बेहोश हो गई, तो आरोपी ने कमरे में ताला लगाकर भाग गया। रात तक जब घर से कोई आवाज नहीं आई, तो पड़ोसियों ने शक होने पर 112 डायल को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एम्बुलेंस टीम ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो मनबसिया मृत अवस्था में मिली।
7 महीने के गर्भ की भी मौत
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पता चला कि महिला 7 महीने की गर्भवती थी और पीटने से मां के साथ गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। सीतापुर पुलिस ने आरोपी राजीव दास महंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











