3 करोड़ के कर्मचारी आवास एवं बाउंड्रीवाल निर्माण में लापरवाही, विधायक रोहित साहू ने लगाई फटकार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जल संसाधन उप-संभाग राजिम के वार्ड क्रमांक 15 में लगभग ₹3 करोड़ की लागत से बन रहे कर्मचारी आवास (स्टाफ क्वार्टर) एवं बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएँ सामने आई हैं। निर्माण गुणवत्ता को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राजिम विधायक रोहित साहू ने आज सुबह स्थल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राजिम विधायक ने पाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की जा रही है। निम्न गुणवत्ता का सीमेंट-मिश्रण और अधूरा कार्य देखकर विधायक ने गहरा असंतोष जताया तथा अधिकारियों और ठेकेदार को मौके पर ही फटकार लगाई।
विधायक श्री साहू ने स्पष्ट निर्देश दिए कि “जनता के टैक्स के पैसों से होने वाले किसी भी विकास कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी जिम्मेदार अधिकारी या ठेकेदार गुणवत्ता से समझौता करेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।”
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का उद्देश्य जनता को बेहतर सुविधाएँ देना है, न कि ठेकेदारों को लाभ पहुँचाना। उन्होंने निर्माण स्थल का पूरा निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य पूर्ण करने और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











