चिंगारी ने मचाई दहशत, पेट्रोल पंप पर बाइक में धमाका, लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पेट्रोल भरवाने पहुंचे एक युवक की बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही पलों में बाइक आग की लपटों से घिर गई और टंकी फटने से जोरदार धमाका हुआ। हालांकि, पेट्रोल पंप कर्मचारियों की त्वरित सूझबूझ और साहसिक कार्य से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा स्थित मां बंजारी फ्यूल सेंटर का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक पेट्रोल भरवाने के बाद अपनी बाइक स्टार्ट कर रहा था, तभी इंजन की प्लग वायर के पास से अचानक चिंगारी निकली। पेट्रोल की वाष्प गैस ने तुरंत आग पकड़ ली और देखते ही देखते बाइक धधक उठी। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाइक से छलांग लगाई और खुद को सुरक्षित बचा लिया।
कर्मचारियों की सूझबुझ से आग पर पाया गया नियंत्रण
आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन पंप के कर्मचारियों ने बगैर देर किए स्थिति को संभाल लिया। उन्होंने तुरंत सप्लाई लाइन बंद की, सभी डिस्पेंसर मशीनें ऑफ कर दीं और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। कुछ ही मिनटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।
इस घटना में पेट्रोल पंप के मुख्य टैंक और अन्य वाहन पूरी तरह सुरक्षित रहे। आग बुझने के बाद एहतियातन कुछ देर के लिए पंप का संचालन रोक दिया गया। आसपास मौजूद लोगों ने कर्मचारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और हिम्मत की सराहना की। किसी के घायल न होने और सीमित नुकसान से सभी ने राहत की सांस ली।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











