प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, चार महीने बाद जंगल से मिला नाबालिग लड़की का कंकाल, ऐसे हुई पहचान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी का दबाव डालने पर एक नाबालिग प्रेमी ने अपनी 16 वर्षीय प्रेमिका की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया। चार महीने बाद लड़की का कंकाल और उसका बैग बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। मामला सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका संगीता रजक (16) सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और अंबिकापुर के पटपरिया इलाके में अपनी सहेलियों के साथ रहकर काम करती थी। 4 अगस्त 2025 को वह अपने किराए के कमरे से निकली और फिर लौटकर नहीं आई। जब उसका कोई पता नहीं चला, तो सहेलियों ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन द्वारा गांधीनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
कब्र खोदकर निकाली लाश
पुलिस जांच में पता चला कि संगीता का लुंड्रा थाना क्षेत्र के एक नाबालिग युवक से प्रेम संबंध था। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने उस युवक से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी की निशानदेही पर बतौली के चिरगा जंगल में तहसीलदार, एसडीओपी, फॉरेंसिक टीम और डॉक्टरों की मौजूदगी में खुदाई की गई। जहां से कंकाल और बैग बरामद हुआ। बैग में मिले कपड़ों से परिजनों और सहेलियों ने संगीता की पहचान की।
शादी का दबाव बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि संगीता उस पर शादी का दबाव डाल रही थी। दोनों अलग-अलग जाति के थे, जिसके चलते वह परेशान था। 3 अगस्त को आरोपी बाइक लेकर अंबिकापुर पहुंचा और संगीता को घूमने के बहाने जंगल ले गया। वहां उसने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दबाकर ऊपर से पत्थर डाल दिए।
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद साक्ष्यों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। शव की प्राथमिक पहचान हो चुकी है, जबकि डीएनए रिपोर्ट से अंतिम पुष्टि की जाएगी। इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











