तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत, युवती घायल, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर घंटों किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक और युवती को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर घंटो चक्काजाम किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। घटना जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
इलाज के दौरान युवक की मौत
जानकारी के अनुसार अकलतरा क्षेत्र के ग्राम खिसोरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और ट्रक बिना रुके फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान युवक निकेश टंडन (22) की मौत हो गई, जबकि युवती का इलाज जारी है।
गुस्साए परिजनों ने 5 घंटे किया चक्काजाम
घटना के बाद शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मृतक निकेश के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और 20 लाख रुपये मुआवजा तथा भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री नियम सख्ती से लागू करने की मांग करते हुए करीब 5 घंटे तक चक्काजाम किया। सूचना मिलते ही अकलतरा थाना प्रभारी तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे।
स्थिति को शांत करने के लिए ट्रक मालिक की ओर से 3.75 लाख रुपये और प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपये की सहायता राशि पर सहमति बनी। जिसके के बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म किया। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए भारी वाहनों पर समयबद्ध रोक लगाने की मांग को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को कुचला, पत्नी की दर्दनाक मौत, पति घायल, आरोपी चालक गिरफ्तार











