रायपुर जिले के चार कर्मचारीयों पर कार्यवाही : धान खरीदी कार्य में बाधा डालने वालों पर हुई FIR
कर्मचारीयों पर एस्मा के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर शाखा प्रबंधकों द्वारा चार कर्मचारीयों पर एस्मा के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान खरीदी को एक महत्वपूर्ण कार्य मानते हुए राज्य में एस्मा एक्ट लागू किया है।
बता दे कि वर्तमान में ग्रामीण/प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति के अधिकारी कर्मचारी डाटा एन्ट्री आपरेटर सहित कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालिन हड़ताल पर है जिस पर राज्य शासन द्वारा दिनांक 15.11.2025 से 31.01.2026 तक अर्थात उपार्जन वर्ष 2025-2026 में धान खरीदी प्रारंभ निर्धारित करते हुये धान खरीदी कार्य में बाधा हेतु ESMA ACT लागू किया है। इस अवधि में कर्मचारियों को हड़ताल/धरना की अनुमति नहीं है।
जिसके तहत रायपुर जिले में कौशल वर्मा के खिलाफ थाना खरोरा, बृजमोहन देवांगन के खिलाफ थाना धरसीवां, राम कुमार वर्मा एवं पोषण लाल धुरंधर के खिलाफ थाना नेवरा में मामला पंजीबद्ध कार्यवाही की गई है। इन पर आरोप लगाया गया है कि ये कर्मचारी समिति के कार्यों के संचालन हेतु उपार्जन केंद्र पर उपस्थित नहीं हुए और अन्य कर्मचारियों को भी कार्य करने हेतु नहीं भेजे जाने की सूचना मिलने तथा उक्त अधिकारी अपने निर्धारित कार्य स्थल से अनुपस्थित है। जिस पर कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण एवं विच्छेदन निवारण अधिनियम 1979 (ESMA Act, 1979) के धारा 7 (1), 7 (2) के तहत FIR दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
धान उपार्जन कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई, सहकारी समिति प्रभारी की सेवा समाप्त











