*श्रीमद् भागवत कथा* मंच में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन आज रविवार 27.11.22 को…
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़)नवापारा राजिम:- नगर के शीतला पारा में जय श्रीराम नवयुवक अखंड रामायण समिति द्वारा आयोजित *श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह* के अंतर्गत 27 नवंबर दिन रविवार को रात्रि 7:00 बजे हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक तुकाराम कंसारी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से अंचल के नामचीन कवि कविता प्रस्तुत करेंगे जिनमें प्रमुख रूप से ओज के कवि टीकमचंद दिवाकर, शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर, चुटकुलेकार गोकुल सेन, व्यंग्यकार संतोष सेन, हास्य कवि संतोष कुमार सोनकर मंडल देर रात तक काव्य रसिक श्रोताओं को गुदगुदाएंगे.