खून से लथपथ मिली युवती की लाश: जांच में जुटी पुलिस, जताई इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक युवती का खून से लथपथ लाश मिली है। किसी ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी, उसके मां व पिता काम पर गए थे, जबकि भाई खेलने गया था। घटना से ईलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेमप्रसंग का मामला मान रही है। घटना कोरबा जिले के सीएसईबी पुलिस चौकी का है।
जानकारी के मुताबिक सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की पंप हाउस कालोनी के आवास क्रमांक एम-271 में एक निजी कंपनी में कार्यरत बुधराम पन्ना अपनी पत्नी फूलजेना व पुत्र नीलेश व पुत्री नीलकुसुम 20 के साथ निवासरत है। शनिवार की सुबह बुधराम ड्यूटी पर चले गए। उसकी पत्नी फूलजेना स्कूल में काम करने गई थी। पुत्र नीलेश खेलने गया था। सुबह दूधवाली ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला इस पर वह लौट गई। बाद में नीलेश घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इस पर नीलेश घर के पीछे से अंदर घुसा। यहां बहन बेहोश अवस्था में पड़ी थी। उसके शरीर में धारदार नुकीले हथियार से वार किया गया था। उसने तत्काल डायल 112 को घटना की सूचना दी। स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने नीलकुसुम को जिला अस्पताल ले गई, वहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मां व पिता भी घर पहुंचे। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। स्वजन समेत आसपास के लोगों से बयान दर्ज लिए गए हैं। पुलिस का मानना है कि यह मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा है और जल्द ही आरोपित पकड़ में आ जाएगा।
डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम पहुंची
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पुलिस, डाग स्क्वाड व फारेंसिंक टीम की मदद ले रही हैं। घटनास्थल पर डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस हर बिंदु से जांच कर रही है, ताकि हत्यारे के संबंध में जानकारी मिल सके। कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस हत्या की गुत्थी सुलझा लेगी।