बिरनपुर गांव के पास मिली पिता-पुत्र की लाश : मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस
CM ने हिंसा में मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर से लगे हुए कोरवाय गांव में दो लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। शव के सिर पर चोट के निशान है, लिहाजा हत्या की आशंका जताई जा रही है। ज्ञात हो कि इसी इलाके में पिछले तीन दिन से दो समुदायों के बीच विवाद के चलते तनाव की स्थिति है। इसके बाद पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांवों में आना-जाना रोक दिया गया है और गली-गली में बैरिकेडिंग किया गया है।
जानकारी के अनुसार बिरनपुर गांव से 7 किमी की दूरी पर पिता-पुत्र की लाश मिले हैं। SP ने इसकी पुष्टि की है। मामला साजा थाना क्षेत्र का है। एसपी ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बेमेतरा भेजा गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। इधर मंगलवार को भी गांव में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसपास के 10 किलोमीटर के रेंज में पुलिस जवान तैनात हैं।
बिरनपुर गांव को पुलिस ने सील कर दिया है। यहां धारा 144 तो लागू है ही, साथ ही अब बाहर से किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों और मीडिया पर भी पाबंदी लगा दी गई है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में जैमर लगाया गया है।
CM ने हिंसा में मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान
बिरनपुर गांव की हिंसा में मृतक युवक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। मृतक युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों की मुलाकात के बाद यह घोषणा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच टीम को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के दिए निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।