छग प्रदेश राव भट्ट समाज का राज्य स्तरीय महासम्मेलन 4 जून को
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ प्रदेश राव भट्ट समाज महासभा द्वारा राज्य स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन 4 जून रविवार को किया जा रहा है। यह सम्मेलन गोविन्द राम निर्मलकर ऑडिटोरियाम हाल, रानी सागर के नीचे बसंतपुर राजनांदगांव में आयोजित है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष खूबलाल भट्ट बालोद, संगठन मंत्री श्रवण भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश राव भट्ट समाज महासभा की एकता को दृढ करने के साथ ही समाज के विवाह योग्य युवक/युवती का परिचय सम्मेलन होगा। इसके अलावा सम्मानीय व्यक्तियों एवं प्रतिभाशाली मेघावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सभी स्वजातीय बंधु लगे हुए हैं। रायपुर जिला में समाज के युवा गजेन्द्र कुमार भाट, लोकेश भट्ट, मनोज भट्ट, संतोष भट्ट, अरूण राव, सामाजिक लोगों के घर-घर जाकर आमंत्रण कार्ड देकर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने अपील कर रहे हैं।