पसौद में छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने एवं प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पसौद में छत्तीसगढिया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद सभापति अर्चना डाॅ दिलीप साहू व गांव की सरपंच श्रीमती मीना संतोष साहू मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयेाजित की गई। इन खेलों में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, रस्साकसी, बाटी, फुगड़ी, भंवरा, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, संकली, लंबी कूद, गेड़ी दौड़, 100 मी दौड़ और बिल्लस शामिल है।
पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन – अर्चना साहू
इस अवसर पर जनपद सभापति अर्चना साहू ने कहा कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन कर रही है। प्रतियोगिता पहले स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर होगी। दूसरे स्तर में 8 क्लब को मिलाकर एक जोन बनाया जाएगा। चयनित खिलाड़ी विकासखण्ड स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ की अपनी परम्परा और पहचान है – सरपंच श्रीमती मीना साहू
सरपंच श्रीमती मीना संतोष साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अपनी परम्परा और पहचान है। इन खेलों के माध्यम से हमें अपनी परम्परा की ओर फिर से लौटने का मौका मिला है। यहां की संस्कृति के साथ-साथ खेले जाने वाले ये पारम्परिक खेल बहुत महत्व रखते हैं। गांव-गांव में इस तरह के आयेाजन होने से एक बार फिर इन खेलों की पहचान बढ़ेगी और आने वाली पीढ़ी इन्हें जान पायेगी। उन्होंने इन खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी अपील की। कार्यक्रम में अतिथियों ने भी कई खेलों का मनोरजंन लिया। कार्यक्रम में उपसरपंच जीवन पटेल, डाॅ. दिलीप साहू, सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू के अलावा स्कूली छात्र व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।