तालाब में डूबकर दो छात्रों की मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया, एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तालाब में नहाने गए चार स्कूली बच्चे डूब गए। इसमें दो बच्चों को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चों को डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महमंद स्थित लाल गड्ढा तालाब में नहाने गए चार स्कूली छात्रों के डूबने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चारों छात्र भारत माता स्कूल और रेलवे स्कूल में 11वीं व 12वीं कक्षा में अध्ययनरत थे। रविवार को वे नहाने के इरादे से ग्राम महमंद के लाल गड्ढा तालाब पहुंचे थे। नहाते समय अचानक सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर सुनकर तुरंत रेस्क्यू शुरू किया।

दो छात्रों की मौत, दो को सुरक्षित बाहर निकाला
ग्रामीणों ने प्रियांशु सिंह (16 वर्ष) और एम. उदय किरण (16 वर्ष) को किसी तरह बाहर निकाल लिया। दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं टी. पवन (18 वर्ष) और पी. साईं राजेश (17 वर्ष) दोनों निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी, पानी की गहराई में लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तोरवा थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पहले टी. पवन और फिर पी. साईं राजेश के शव को बरामद किया। पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने तालाब के गहरे हिस्से में सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
फिंगेश्वर ब्रेकिंग: नदी में नहाने गए 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत, त्योहार में पसरा मातम











