गरियाबंद कलेक्टर की विशेष पहल – सरकारी स्कूल के बच्चे सीखेंगे कोडिंग ,बनाएंगे वेबसाइट
युवाओं को रोजगार में मददगार विभिन्न सॉफ्ट स्किल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग, वर्कशॉप से हुई शुरुआत


प्रथम चरण में छह स्कूलों के 50 बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल

रोजगार कौशल एवं सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप का हुआ शुभारंभ
जिले के युवाओं को रोजगार पाने में मददगार कम्युनिकेशन और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग देने के लिए रोजगार कौशल और सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप का आयोजन आज शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में किया गया। इसके तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को रोजगार में सहायक बोलने, ज्ञान एवं व्यवहार के अच्छे और सहयोगी गुणों के बारे में बताया गया। साथ ही इस प्रकार के स्किल के विकास से बेहतर रोजगार पाने की संभावनाओं के बारे में भी बताया गया।
कलेक्टर ने सॉफ्ट स्किल विकसित करने दिए टिप्स
कलेक्टर आकाश छिकारा ने वर्कशॉप में शामिल होकर युवाओं को करियर निर्माण और आसानी से रोजगार पाने में सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रोजगार में मददगार कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर करने के टिप्स दिए। वर्कशॉप में रोजगार में मददगार स्किल तथा 21वीं सदी के प्रोफेशनल में रोजगार पाने के लिए होने वाले जरूरी गुना की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही युवाओं को करियर विकास और लक्ष्य निर्धारण के बारे में भी बताया गया।
वर्कशॉप में वर्बल, नॉन वर्बल संचार के तरीकों के बारे में युवाओं को बताया गया। जिससे यह गुण उनके रोजगार पाने में सहायक साबित होंगे। साथ ही उन्हें कार्य स्थल पर बेहतर संचार बनाए रखने और टीमवर्क के रूप में भी अच्छे कार्य करने के गुण सिखाए गए। यह वर्कशॉप इस महीने के प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होकर सॉफ्ट स्किल के गुण सीख सकेंगे।
और भी खबरो के लिए क्लिक करे :-
मोर जचकी मोर गाड़ी के माध्यम से हर गर्भवती महिलाओं की अस्पताल जाने की राह होगी और आसान