चिपरीडीह सरपंच का एक और कारनामा : बिना प्रस्ताव के खोल दी राशन दुकान, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिपरीडीह का एक और बड़ा मामला सामने आया है, जहां ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की राशन दुकान बिना किसी प्रस्ताव पारित किए खोल दी गई। साथ ही सेल्समैन की नियुक्ति संबंधी भी कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार राशन दुकान नियमानुसार सहकारी समिति या स्व सहायता समूहों को आबंटित की जाती है। अगर ग्राम पंचायत के नाम से दुकान खोला जाता है तो सरपंच तथा सचिव के हस्ताक्षर तथा आईडी, एड्रेस प्रूफ देने के पश्चात ही आबंटन हो पाता है। लेकिन सभी नियमों को ताक मे रखकर ग्राम पंचायत चिपरीडीह में खुले उचित मूल्य की राशन दुकान क्रमांक 442002096 पंचायत में प्रस्ताव पारित किए बिना ही खोल दी गई है। साथ ही यहां जो सेल्समैन रखा गया है उसकी नियुक्ति संबंधी भी कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है। उक्त जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मिले दस्तावेज में उल्लेख है।
विरोध करने पर दिखाते है धौंस
आपको बता दें कि चिपरीडीह की सरपंच क्षमता साहू के पति हेमू साहू वर्तमान में ग्राम पंचायत रवेली विकासखंड अभनपुर के सचिव पद पर कार्यरत हैं। शासकीय कर्मचारी होने के नाते नियमों की अच्छी जानकारी है। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने ग्राम चिपरीडीह में बिना प्रस्ताव नियमों को ताक पर रख भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखते हुए अपनी जेब भर रहे हैं, इससे शासन को लाखों रुपए की क्षति हो रही है। चूंकि पत्नी सरपंच है इसलिए हेमू साहू के अनैतिक कार्यों का किसी ने ज्यादा विरोध नहीं किया और जिन्होंने विरोध किया उन्हें धमकी देकर, राशन कार्ड से नाम काटने, रोजगार गारंटी के तहत कार्य नहीं देने का धौंस दिखाते चुप करा दिया जाता है।
सूचना के अधिकार में खूली भ्रष्टाचार की पोल
जब गांव के ही देवनाथ साहू ने सूचना के अधिकार के तहत गांव में संचालित उचित मूल्य की राशन दुकान के संचालन के संबंध में पंचायत प्रस्ताव तथा सेल्समैन की नियुक्ति के प्रस्ताव की छायाप्रति की मांग की तो पंचायत के जनसूचना अधिकारी ने जो जानकारी उपलब्ध कराई उससे सरपंच के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग करते हुए की है, परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
शिकायत मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में जब खाद्य विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया की शिकायत मिली है जांच चल रही है। जांच पूरी होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जब हमारे प्रतिनिधि ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंचे और गांव के प्रीतम साहू, असंत साहू, देवनाथ साहू, मिनेश साहू, पुखुराम, ललक राम से बात की तो उन्होंने बताया कि सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि हेमू साहू और उप सरपंच विमल साहू आपसी मिलीभगत कर तानाशाही पूर्वक पंचायत चला रहे हैं। बीते जून 2023 में तालाब की अवैध खुदाई कर लाखों रुपए की मुरम बेचकर अपनी जेबें भर ली। गांव में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है और शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।
शिकायत के बावजूद अब तक नही हुई कार्यवाही
शासकीय पद पर रहते हुए सचिव हेमू साहू के खिलाफ खुलेआम सचिव के सरकारी पद के दुरुपयोग सहित अन्य भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें प्रशासन को की जा चुकी है जिसके बाद भी सरपंच क्षमता साहू, सरपंच प्रतिनिधि व सचिव हेमू साहू पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। खबर तो यह है कि सचिव रहते हेमू साहू ने सरकारी संरक्षण प्राप्त कर लिया है जिससे चिपरीडीह में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
सरपंच प्रतिनिधि से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह राशन दुकान कैसे खुला है हमे नहीं मालूम । वहीं सचिव से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैंने किसी भी प्रकार का कोई भी एग्रीमेंट राशन दुकान के संबंध में नहीं किया है। पंचायत में भी कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct