गरियाबंद में होगा जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन, 1 हजार 500 से अधिक रिक्त पदों में होगी भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते है आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग एवं संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ, रायपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन बुधवार 26 नवम्बर को वन विभाग के ऑक्शन हॉल, गरियाबंद में किया जाएगा।

उक्त रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न सेक्टर जैसे- सुरक्षा गार्ड, महिला सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर, मार्केटिंग सहायक सुपरवाईजर, सुरक्षा सुपरवाईजर, टेंडर, एजेंट, मार्केटिंग मैनेजर, श्रमिक, टेलीकॉलर, कम्प्युटर ऑपरेटर, फील्ड असिस्टेंट, फिल्ड ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर, सेल्स एक्जुकेटिव, टीम मैनेजर, ग्राम पंचायत प्रोडक्ट एडवाईजर, जनरल ड्युटी असिस्टेंट महिला, स्पीच थेरेपिस्ट, व्यावसायिक प्रशिक्षक, केयर टेकर, रसोईया, आया, फायरमैन, फूड पैकेजिंग, ड्राईवर, एवं प्रशिक्षण हेतु वेल्डिंग, प्लबिंग, हाउसकीपिंग, फुड एण्ड बेवरेज, मल्टी फंगशनल ऑफिस एसोशिएट, ड्रायवाल फाल सिंलिंग, ब्युटी एवं ऑटोमोटिव टू व्हीलर के कुल एक  हजार 594 रिक्त पदों के लिए रोजगार मेला में भर्ती की जायेगी।

रोजगार मेला में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए, पीजीडीसीए, डिप्लोमा सहित अन्य उत्तीर्ण आवेदक अपने दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी अंकसूची, प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ  प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपस्थित हेाकर जिला स्तरीय रोजगार मेला का लाभ ले सकते है। जिला स्तरीय रोजगार मेला के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन दूरभाष क्र. 07706-241269 एवं मो. नं. +91-93295-59607 में संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती : बिरसा मुंडा का त्याग और संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणा- सांसद रूपकुमारी चौधरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन