फंदे से लटका मिला ग्रामीण का शव, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बांस के पेड़ पर एक ग्रामीण का शव लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बिलासपुर जिले के मल्हाल चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, मल्हार निवासी गुलाब भैना पिता स्वरूप पंचराम भैना (60 वर्ष) ने सोमवार शाम लगभग 4.30 बजे अपने घर के पीछे स्थित बाड़ी में बांस के पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना के समय परिजनों घर पर अंदर थे, इसी बीच किसी काम से बाड़ी की ओर जाने पर उन्हें घटना का पता चला। फंदे पर लटका शव देख परिजनों को होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर मल्हार पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों का वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस आत्महत्या के पीछे कारणों की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ जारी है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा है कि मामले के हर पहलू की जांच की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











