रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, पिता-पुत्र गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
डबल करने का दिया झांसा
जानकारी के अनुसार बिलारी निवासी राजेश कुमार साहू ने 14 नवंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात भूपेंद्र कुमार साहू (48 वर्ष) से हुई थी। भूपेंद्र ने उन्हें बताया कि वह जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता है और उसका बेटा हिरेंद्र शेयर मार्केट में निवेश करता है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। भूपेंद्र ने रकम डबल करने का झांसा देकर निवेश करने के लिए राजी किया।
अलग-अलग किस्तों में ठगे 1 करोड़ 88 लाख
आरोपियों ने दावा किया कि 25 माह में निवेश की गई रकम डेढ़ नहीं, बल्कि ढाई गुना होकर ब्याज सहित वापस मिलेगी। लगातार भरोसा जीतने और दबाव बनाने के बाद प्रार्थी ने 30 नवंबर 2023 से 25 अगस्त 2024 तक अलग-अलग किस्तों में करीब 1 करोड़ 88 लाख रुपये आरोपियों को दिए। जब पीड़ित ने अपनी निवेश की गई रकम और ब्याज वापस मांगा, तो भूपेंद्र साहू और उसके बेटे हिरेंद्र साहू ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने ठगी के पैसों से गाड़ी और घर बनाया है।
पिता-पुत्र गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस
शिकायत के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र साहू और उसके पुत्र हिरेंद्र साहू को उनके गांव बिलारी से हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ जरूरी दस्तावेज और एक लैपटॉप भी जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर निवेश की वास्तविक रकम, अन्य संभावित पीड़ितों और नेटवर्क की परतें उजागर करने में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











