गांधी चौक पर अज्ञात ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, लोगों में उबाल; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेंजरा में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के प्रमुख गांधी चौक पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया। प्रतिमा टूटने की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश उमड़ पड़ा और बड़ी संख्या में लोग चौक पर इकट्ठा होकर विरोध जताने लगे।
2019 में हुआ था लोकार्पित
ग्रामीणों के अनुसार यह प्रतिमा सीमेंट से निर्मित थी, जिसे वर्ष 2019 में तत्कालीन राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने लोकार्पित किया था। गांधी चौक गांव की पहचान और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र माना जाता है, ऐसे में प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़ को ग्रामीणों ने अपनी धार्मिक और सामाजिक भावनाओं पर हमला बताया। लोगों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और ग्रामीणों के बयानों तथा प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश तेज की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी पूर्णानंद साहू उर्फ राजू साहू को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी गांव के पूर्व सरपंच जालम साहू का पुत्र है।
तोड़फोड़ से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में ही धरना दे दिया था और आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की थी। पुलिस की कार्रवाई के बाद ग्रामीण शांत हुए और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की गई। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रतिमा की मरम्मत अथवा नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही पुलिस ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











