ISIS मॉड्यूल की साजिश नाकामः इंस्टाग्राम के जरिए छत्तीसगढ़ के किशोरों को बना रहे थे निशाना, ATS की बड़ी कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) ने अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल आतंकी साजिश का खुलासा किया है। पाकिस्तान-आधारित ISIS मॉड्यूल सोशल मीडिया, विशेषकर इंस्टाग्राम के माध्यम से भारतीय किशोरों को कट्टरपंथ की ओर धकेलने की कोशिश कर रहा था। ATS ने UAPA के तहत पहली FIR दर्ज करते हुए रायपुर और भिलाई के दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर-दुर्ग के रहने वाले हैं नाबालिग
दोनों किशोरों की उम्र 15 और 16 वर्ष है। इनमें से एक संतोषी नगर, रायपुर का निवासी है, जबकि दूसरा भिलाई का रहने वाला है। जांच में सामने आया कि पाकिस्तानी हैंडलर फर्जी और आकर्षक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर भारतीय किशोरों से संपर्क स्थापित कर रहे थे। सामान्य चौट से शुरुआत कर उन्हें गुप्त ग्रुप चौट में जोड़ा जाता था, जहाँ लगातार जिहादी वीडियो, भड़काऊ भाषण, भारत-विरोधी संदेश और ISIS समर्थित प्रोपेगेंडा भेजा जा रहा था।
बड़ा नेटवर्क खड़ा करने की थी तैयारी
ATS के अनुसार यह एक संगठित और लंबी अवधि की प्रक्रिया थी, जिसका उद्देश्य किशोरों की मानसिकता को प्रभावित कर उन्हें जिहादी मार्ग की ओर प्रवृत्त करना था। किशोरों के मोबाइल व लैपटॉप की जांच में संवेदनशील स्थानों से जुड़े नक्शे, लोकेशन मार्किंग, त्योहारों के दौरान हिंसा भड़काने के निर्देश, नई फर्जी IDs बनाने के आदेश और फिदायीन हमले की ओर उकसाने वाली सामग्री मिली है। संकेत हैं कि ISIS इन किशोरों का उपयोग स्थानीय नेटवर्क खड़ा करने और आगे और युवाओं को जोड़ने के लिए करना चाहता था।
ATS रख रही थी निगरानी
ATS पिछले डेढ़ साल से सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी कर रही थी। करीब एक हजार से अधिक अकाउंट्स की जांच के बाद दोनों नाबालिगों की पहचान की गई। पूछताछ में उन्होंने विदेशी हैंडलरों से लंबे समय से संपर्क और जिहादी सामग्री प्राप्त करने की बात कबूल की है।
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में कुछ और नाम सामने आए हैं जिनकी जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संभावना है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी इस प्रकरण में शामिल हो सकती है। ATS ने दावा किया है कि समय रहते कार्रवाई से राज्य में बड़ा आतंकी हमला टल गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











