नवापारा में ‘सप्त शक्ति संगम’ समारोह का हुआ भव्य आयोजन, महिला सशक्तिकरण का दिया गया संदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में नवापारा नगर के प्रतिष्ठित संस्था सरस्वती शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ओमकुमारी साहू नगर पालिका अध्यक्ष, अध्यक्षता साधना सौरज, डॉ उमा गुप्ता नवापारा, मुख्य वक्ता अधिवक्ता विनीता शर्मा राजिम, मनोज साहू वरिष्ठ शिक्षिका महासमुंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
शिक्षिका किरण साहू अभनपुर ने प्रस्तावना देते हुए कहा “सप्त शक्ति संगम” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की भावना जागृत करना है। इस पहल के माध्यम से, महिलाओं की शक्ति, शिक्षा और कौशल को परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करती है, साथ ही उनकी प्रतिभा का सम्मान भी करती है।
इस अवसर पर वक्ता मनोज साहू ने परिवार प्रबोधन के आयाम भजन, भवन, भाषा, भूषा भोजन और भ्रमण के महत्व को बताया, अधिकार से कर्तव्य जरूरी है, भारतीय परिवार कल आज और कल का समन्वय है, विवाह एक संस्कार है, परिवार मनुष्य विकास की मूल इकाई तथा जीवन निर्माण का केंद्र हैं। परिवार में संस्कार क्षम वातावरण, राष्ट्र चिंतन, समाज कल्याण, नागरिक कर्तव्य स्वदेशी का व्यवहार, का नारी शक्ति को चिंतन करना है विज्ञापन, अफवाह व समाज विरोधी विमर्श में न फंसते हुए विवेक सम्मत व्यवहार के प्रति जागरूक रहना हैं ,अगली पीढ़ी को सीखना है।
पश्चिमी जगत के प्रभाव से परिवार टूट रहा
विनीता शर्मा ने कहा कि वात्सल्य की सीमा को असीम बनाने के मृदुल सामर्थ्य को ही मातृत्व कहा जाता है। जगत जननी का ही निज स्वरूप निज जन्म दायिनी में पाते हैं। पश्चिमी जगत के प्रभाव से आज परिवार टूट रहा है जिसे पुनः सशक्त बनाने की जरूरत है। रक्त दान, अतिथियों का आदर, बुजुर्गों की सेवा, बेटियों को अपने सम्मान की रक्षा का हुनर, आज की पीढ़ी को मातृशक्ति ही दे सकती हैं।
नारी शक्ति का सम्मान
नारी शक्ति के रूप में योगिता सिन्हा को पर्यावरण के संरक्षण के लिए, कल्याणी कंसारी को अब तक लगभग चालीस बेटियों के सामूहिक विवाह में विशेष सहयोग, अशिक्षित को पढ़ने के लिए प्रेरित करने, और पायल सांखला संयुक्त परिवार को उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह और साल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महान ऐतिहासिक नारियों जैसे लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, सावित्रीबाई फूले, भारत माता, अवन्तीबाई और झलकारी बाई, जीजा बाई के रूप धारण कर, उनके संदेश स्वाति, श्वेता, सोनम, साक्षी साहू, देवश्री, सोनाक्षी साहू, दिम्पी, चेतना, हर्षिता, लक्ष्मी ने प्रभावी ढंग से दिया जिसकी नारी शक्तियों ने खूब सराहना की।
प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को किया पुरस्कृत

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही उत्तर देने के लिए प्रभा बाँसवार, अनुसइया साहू, दिशा साहू, सुनीता साहू, पायल, निकिता तराने, मेघना धीवर को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथिगण ओमकुमारी साहू ,साधना सौरज और डॉ. उमा गुप्ता ने कार्यकम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नारी एक कड़ी है जोड़ने का। नारी शक्ति पूरे जगत में व्याप्त है यह महिलाओं का, महिलाओं के द्वारा ,महिलाओं के लिए कार्यक्रम हैं जो राष्ट्र के हर कोने में होना चाहिए। यह नारी शक्ति को जागृत करने के लिए महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए शिक्षिका सरोज कंसारी ने सप्त शक्ति का जागरण विश्व कल्याण के लिए 25 दिसंबर को घर-घर तुलसी पूजन, पारिवारिक भाव, एकता भारतीय जीवन शैली का निर्माण के लिए समस्त नारी शक्तियों को संकल्प दिलाकर आभार व्यक्त किया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर श्री राम जानकी शिक्षण समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, व्यवस्थापक प्रफुल्ल दुबे, सहसचिव कोमल साहू, प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर, गोपाल यादव, रवि शंकर साहू, समस्त आचार्य, लगभग 200 नारी शक्ति उपस्थित रही। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका मंजू, ममता, देवकी, हुलेश्वरी साहू, नेहा सोनकर, कन्या भारती से गीताजंली साहू, अपूर्वा ध्रुव, मुस्कान साहू, प्रतिभा यादव, आया दीदी जानकी बांसवार, आशा निर्मलकर, मोना यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
जल संसाधन विभाग की अमीन भर्ती परीक्षा 07 दिसंबर को, बनाये गये 756 केन्द्र, इन बातों का रखे ध्यान











